Skip to content
Digital Marketing
Menu
  • Home
  • Privacy Policy
  • Digital Marketing
  • General Hindi
  • General News
  • Hindi News
  • LIVE CLASS ONLINE
  • Science
  • Tips and Tricks
Menu

Digital Marketing क्या है और कैसे शरू करे

Posted on January 11, 2021January 11, 2021 by admin

आज के समय मे Digital Marketing का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है। इसलिए हर कंपनी अपनी Service और Product को Promote करने के लिए digital marketing का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती है।

यह एक आधुनिक तरीका है अपने business को फैलाने और उसकी Brand value को बढ़ाने के लिए इसलिए आज हर कंपनी अपने business के नाम से अपनी website बनाती है।

जब कोई कंपनी किसी नये business या फिर किसी नये Product को लॉन्च करती है। तो उसके बाद उसे successful बनाने के लिए सबसे जरूरी होती है उसकी marketing क्योंकि यही एक तरीका है जिसे उसे ज्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुचाया जा सकता है।

पहले हर बड़ी कंपनी अपने marketing campaign चलने के लिए TV, newspaper, magazines, radio, paplets, Poster और Banner जैसे संसाधनों का प्रयोग करती थी और बहुत सारी कंपनियां घर-घर जाकर अपने Product के बारे में बताती थी। परन्तु अब समय के साथ marketing करने के तरीकों में परिवर्तन हो चुका है।

अब internet दुनिया का सबसे बड़ा marketing place बन चुका है। चाहे बड़ी-बड़ी कंपनी हो या फिर छोटी कंपनी अब हर कोई marketing करने के लिए internet का इस्तेमाल करती है। जिसे digital marketing कहते है।

दुनिया की आधे से ज्यादा जनसंख्या internet का इस्तेमाल करती है और यह आंकड़े प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। यही कारण है कि digital marketing का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है।

india में भी digital marketing तेजी से आगे बढ़ रही है। क्योंकि जब से india में internet data सस्ता हुआ है तब से india में internet user की संख्या में काफ़ी इजाफा हुआ है India दुनिया मे सबसे ज्यादा internet use करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है।

तो दोस्तो आज हम आपको Digital marketing क्या है और digital या online marketing कैसे करते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। जो लोगो online और digital marketing के बारे में जानना चाहते है वह इस Post को एक बारे अच्छी तरह से पढ़ ले।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Digital Marketing क्या है और कैसे शरू करे
  • Hello world!

Recent Comments

  • A WordPress Commenter on Hello world!

Archives

  • January 2021

Categories

  • General News

Meta

  • Log in
  • Entries feed
  • Comments feed
  • WordPress.org
©2021 Digital Marketing | Built using WordPress and Responsive Blogily theme by Superb